PN 2 4

Faridabad में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने विकास कार्यों का किया शिलान्यास

हरियाणा फरीदाबाद

Faridabad केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को एनआईटी प्याली चौक से 60 फुट रोड तक साढ़े पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले आरएमसी नाले के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर विधायक सतीश फागना भी मौजूद रहे। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि देश आगे तभी बढ़ेगा जब देश को आगे बढ़ाने की सोच के साथ कार्य होंगे।

PN 2 1


केंद्रीयराज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि मतदान के रूप में जो आशीर्वाद जनता ने हमें दिया है उसका कर्ज हम एनआईटी विधानसभा का विकास करके उतारेंगे। एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में सीवर पानी निकासी और पीने के पानी की समस्या को खत्म करेंगे। हमारे पास जो कुछ है वह जनता का दिया हुआ है। आप मतदाताओं ने क्षेत्र के विकास के लिए हमें वोट दिया है। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी प्राथमिकता सबसे ज्यादा सबसे पहले पिछड़े क्षेत्रों की समस्याओं का समाधान करना है। यही हमारा नैतिक कर्तव्य है। केवल 60 फुट रोड पर जलभराव की समस्या का निदान नहीं होगा बल्कि एनआईटी में कहीं भी जल भराव न हो इसका निदान भी हम बहुत जल्दी करेंगे। डंपिंग यार्ड की समस्या लेकर आए लोगों को उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसका समाधान भी करा दिया जाएगा।

विधायक सतीश  फागना ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी चीज की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। पीने के पानी और पानी की निकासी की कोई समस्याएं एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में नहीं होगी। अभी 100 करोड़ की लागत से गुड़गांव से जो पानी आ रहा है उसके लिए एक बूस्टर बनाया जा रहा है, जिससे कॉलोनी में पीने के पानी की कमी नहीं रहेगी और इसी तरह 70 करोड़ की लागत से मंझावली से सीधे सेक्टर 25 बूस्टर में पानी आएगा। जीवन नगर, गौछी, सेक्टर 55 और संजय कॉलोनी के इलाकों के लिए मीठे पानी का इंतजाम किया जा रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष संदीप भड़ाना, कवींद्र फागना, जयवीर खटाना, मुकेश डागर, राजेश डागर, सुरेंद्र भड़ाना आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

विश्व पृथ्वी दिवस पर हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड की विशेष पहल: फरीदाबाद की स्प्रिंग वैली और मांगर बनी को जैव विविधता विरासत स्थल घोषित करने की दिशा में सर्वेक्षण, इको-पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा