विनेश फोगाट

Vinesh Phogat के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल

हरियाणा

Vinesh Phogat के गुमशुदगी के पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इस पोस्टर में लिखा गया है लापता विधायक की तलाश, पूरा विधानसभा सत्र निकल गया लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रही। अगर किसी को दिखे तो जुलाना वालों को सूचित करें।

यह पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और विपक्षी दल इसके माध्यम से विनेश फोगाट पर तंज कस रहे हैं। विनेश फोगाट ने कुश्ती के बाद राजनीति में कदम रखा और भाजपा प्रत्याशी कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया। विधानसभा चुनाव में विनेश को 65,080 वोट मिले, जबकि भाजपा प्रत्याशी योगेश बैरागी को 59,065 वोट मिले। इनेलो-बसपा के प्रत्याशी डॉ. सुरेंद्र लाठर को 10,158 वोट मिले। विनेश की जीत के साथ ही यह पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है।

अन्य खबरें..