Natural painkillers

Desi Nuskhe : आपकी रसोई में होते है नैचुरल पेन किलर

Desi Nuskhe

Desi Nuskhe : भारत में पेन किलर दवाओं का बाजार बीते कुछ सालों से तेजी से बढ़ रहा है। लोग थोड़ी सी समस्या में ही मेडिकल स्टोर से लाकर पेन किलर ले लेते है। आपकी रसोई में कई ऐसे मसाले और औषधि मौजूद है, जो दर्द से राहत दिलाते है। दर्द होने पर आप इनको खा सकते है।

आयुर्वेद के अनुसार बताया जाता है कि हल्दी में पेन को कम करने और सूजनरोधी गुण होते है। दूध में मिलाने पर हल्दी शरीर को स्वस्थ कर देती है।

turmeric milk benefits

अगर आप फंगल इफेंक्शन से परेशान है और दर्द के साथ उल्टी हो रही है तो लौंग चबाने से काफी राहत मिलती है।

cloves on empty stomach inside2

जोड़ों और मांसपेशियों के दर्द के लिए एक बेहतरीन उपाय है अदरक। इसमें मौजूद फाइटोकेमिकल्स दर्द पैदा करने वाले हार्मोन को कंट्रोल करते है।

ginger benefits and uses

तुलसी एक औषधीय जड़ी बूटी है और इसका उपयोग आयुवर्दिक दवाएं तैयार करने के लिए किया जाता है। इसमें एंटी-एफ्लेमेटरी गुण होते है जो दर्द को कम करते है।

Tulsi pattiyan

शरीर में दर्द होने पर आप इन आयुर्वेदिक औषधि का सहारा ले सकते है, लेकिन अगर फिर भी परेशानी बनी हुई है तो डॉक्टरों से सलाह लें।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *