Haryana Politics : हरियाणा में जननायक जनता पार्टी की हिसार लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला का विरोध जारी है। एक बार फिर नैना चौटाला के विरोध का मामला सामने आया है। इस बार प्रदेश की नारनौंद विधानसभा के गांव माजरा में चुनाव प्रचार के दौरान हिसार लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला को युवाओं और किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। किसानों ने उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाकर विरोध जताया।
बता दें कि नैना चौटाला गांव माजरा में चुनावी सभा को संबोधित करने जा रही थी। इस दौरान किसानों और युवाओं ने उनका रास्ता रोककर उनके काफिले की गाड़ियों को रुकवा लिया और उनके आगे अड़ गए। उन्होंने कहा कि जजपा के अध्यक्ष और उनके पति डॉ. अजय चौटाला ने किसानों को बीमारी बताया था। जिसके जवाब में नैना चौटाला ने कहा कि वह एडिटिंग की हुई वीडियो है। उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ है, उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा था। हालांकि किसानों के विरोध के चलते नेताओं को वापस लौटना पड़ा। इसके बाद वह अपने काफिले के साथ जनसंपर्क अभियान के लिए दूसरे गांव की तरफ चली गई।

गौरतलब है कि हिसार के लघु सचिवालय में 4 दिन पहले भी जजपा प्रत्याशी नैना चौटाला को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा था। इस दौरान किसानों ने उन्हें काले झंडे दिखाकर मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा लोकसभा प्रत्याशी नैना चौटाला ने जननायक जनता पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान करीब 10 मिनट तक दोनों पक्ष की ओर से जिंदाबाद-मुर्दाबाद के नारों का दौर चलता रहा। वहीं पुलिस बेरिकडे्स के बीच में खड़े होकर जजपा कार्यकर्ताओं को रोकने का प्रयास करती रही। इसके बाद नैना चौटाला अपनी गाड़ी में लघु सचिवालय में चली गई थी।