Uttar Pradesh के गाजियाबाद में टीला मोड़ क्षेत्र के भोपुरा चौक पर शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया, जब गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और लगभग 150 सिलेंडर धमाकों के साथ फटने लगे। ये सिलेंडर 100 मीटर तक उछलकर आसपास के मकानों पर गिरे, जिससे 2-3 घरों में आग लग गई।
धमाकों से गूंजा इलाका, लोगों ने समझा बम ब्लास्ट
आग और धमाकों की आवाज 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। सिलेंडर लगातार फटते रहे, जिससे आसपास के लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए। कई लोगों को लगा कि कोई बम ब्लास्ट हो गया है। सड़क किनारे बने एक गोदाम पर भी इसका असर पड़ा और वह ढह गया। हादसे में कई वाहन जलकर खाक हो गए।
चलते ट्रक में लगी आग, कूदकर बची ड्राइवर की जान
हादसे के वक्त ट्रक हाईवे पर चल रहा था। जैसे ही ड्राइवर को आग लगने का अहसास हुआ, उसने तुरंत ट्रक रोका और कूदकर अपनी जान बचाई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने में डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। टीला मोड़ पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट!
जानकारी के मुताबिक, शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। हालांकि, प्रशासन ने मामले की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।