Ghaziabad लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस की सांसद प्रियंका गांधी का काफिला दिल्ली-गाजियाबाद के गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया गया है। राहुल-प्रियंका के पहुंचने से पहले ही हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ वहां जमा हो चुकी थी। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रास्ते बंद कर दिए हैं। इस बीच राहुल-प्रियंक को संभल जाने से रोके जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा हंगामा करने की खबरें भी आ रही हैं। कांग्रेस के कई बड़े नेता मौके पर मौजूद हैं।

रात से ही पुलिस हो गई अलर्ट
राहुल गांधी के संभल जाने की सूचना के बाद मंगलवार रात से ही दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर पुलिस अलर्ट हो गई। भारी पुलिस बल यहां तैनात किया गया है। वाहनों की चेकिंग के बाद गाजियाबाद में प्रवेश दिया जा रहा है। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सुबह से ही मौजूद हैं।

एक्सप्रेसवे पर लगा लंबा जाम
रूट डायवर्जन की वजह से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे, एनएच-9 पर सुबह से ही लंबा जाम लगा हुआ है। एक्सप्रेसवे के रास्ते आवाजाही करने वाले लोग लंबे जाम में फंसे हुए हैं। जाम में फंसे लोग पुलिस से रास्ता खोलने की गुहार लगा रहे हैं।

एक घंटे से यूपी बॉर्डर पर डटे राहुल
राहुल गांधी करीब एक घंटे से यूपी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों से कांग्रेस नेताओं की वार्ता लगातार जारी है, लेकिन राहुल गांधी वापस लौटने के लिए तैयार नहीं हैं। इस बीच यूपी बॉर्डर पर हंगामे जैसे हालात बनते नजर आ रहे है।