(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा पार्टी के युवा नेता Manmohan Bhadana वीरवार को समालखा के गांव बापौली की अनाज मंडी में मोंटी आढ़ती की दुकान पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह राजनीति को माध्यम बनाकर समाज के लोगों की सेवा करना चाहते है। हल्के में विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए प्रयास करना चाहते है।
लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की, चुनाव में उनके हाथ मजबूत करें ताकि हल्के में विकास करवा एक नया इतिहास बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि वह किसी एक वर्ग से नहीं बल्कि 36 बिरादरी के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे है। उन्हें मिल रहा अपार जनसमर्थन ये साबित करता है कि हलकावासियों मेंं उनके चुनाव को लेकर भरपूर जोश है।
पिता के पदचिन्हों पर चलकर करूंगा लोगों की सेवा- मनमोहन भडाना
मनमोहन भडाना ने कहा मेरे पिता करतार भडाना ने यहां हरियाणा सरकार में मंत्री रहते हुए लोगों की बहुत सेवा की है। उन्होंने हल्के में कभी भी पार्टीबाजी नहीं होने दी। उन्होंने हमेशा पंचायती तौर पर लोगों के झगड़ों को निपटवाया। मैं भी अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा करना चाहता। उनके सपनों को पूरा करना चाहता हूं। उनका राजनिति में आना लोगों की सेवा करना है ना कि पैसा कमाना।
कभी किसी को नहीं करुंगा निराश- मनमोहन भडाना
भडाना ने कहा कि मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि हल्के के लोग मुझे प्यार करते है। अपना प्यार और आर्शिवाद देने मेरे पास आ रहे हैं। मुझसे मिलने वाले लोगों का तांता लगा रहता है। मैं लोगों को विश्वाश दिलाता हूं कि अगर मुझे आपने आर्शिवाद दिया तो मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरुंगा, कभी भी लोगों को निराश नहीं होने दूंगा।
ये सभी रहे उपस्थित
इस मौके पर रामनारायण, पूर्व मंत्री पुत्र अशोक आर्य, राज सिंह, महिपाल छौक्कर, विपिन छौककर, सुखबीर, शमशेर, गुलशन सरपंच, विकास देशवाल, अंकित रावल युद्धवीर, अरविंद, विजय मालिक, नरेश रावल, दिलीप प्रधान, रामपाल चेयरमैन, बिजेंद्र रावल, नरेश पूर्व सरपंच, डॉक्टर राजन पोसवाल, सुभाष आढ़ती, अशोक आढ़ती आदि उपस्थित रहे।