faridabad-tigao me kareeb 84 lakh ki lagat se bnenge kareeb 20 raste bujurg ke hatho nariyal tudwakar karwaya udhghatan

Faridabad : तिगांव में करीब 84 लाख की लागत से बनेंगे करीब 20 रास्ते, बुजुर्ग के हाथों नारियल तुड़वाकर करवाया उद्घाटन

फरीदाबाद हरियाणा

विधायक राजेश नागर ने आज अपनी विधानसभा के तिगांव में 20 रास्तों के कार्यों का शुभारंभ किया है, जो कि अगले 3 महीने में बनकर तैयार हो जाएंगे।
विधायक राजेश नागर ने बताया आज तिगांव में 20 रास्तों को बनाने कार्य का शुभारंभ किया है। तिगांव में सदपुरा से भुआपुर की तरफ जाने वाले रास्ते का आज काम शुरू कर दिया है, जो 84 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार होगी। विधायक ने कहा गांव के लोगों की इन सड़कों को बनाने की पुरानी मांग थी। जिसका काम आज शुरू कर दिया है। आज तिगांव के 20 और रास्तों को बनाने का काम शुरू किया जा रहा है और यह सभी रास्ते 3 से 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। जिससे लोगों को आने-जाने में कोई भी असुविधा नहीं होगी।

महिला आरक्षण बिल पास करने के लिए किया धन्यवाद
राजेश नागर ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कहा कि राज्यसभा और लोकसभा में यह बिल पास हो चुका है और जल्द ही धरातल पर भी दिखाई देगा, जो बिल पिछले 26 वर्षों से रुका हुआ था। प्रधानमंत्री के भी यही सोच थी कि महिलाओं को उनका हक दिया जाए, आज उसे कार्य को पूरा कर दिया गया है। इस बिल के हम लोग पूर्ण रूप से समर्थन में है। प्रधानमंत्री का महिला आरक्षण बिल पास करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद है।