Former Haryana Chief Minister Bhupendra Hooda

Haryana: राजनीतिक बयानबाजी तेज, भूपेंद्र हुड्डा ने मनोहर लाल को ही बता दिया ‘एक्सीडेंटल सीएम’

रोहतक हरियाणा

Rohtak हरियाणा के रोहतक में राजनीतिक बयानबाजी ने नया मोड़ ले लिया है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरू को “एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर” कहे जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पलटवार किया। उन्होंने मनोहर लाल को ही “एक्सीडेंटल चीफ मिनिस्टर” करार दिया।

हुड्डा का पलटवार

रविवार को रोहतक स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जो खुद ही एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री बना हो, उसे किसी को ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ कहना शोभा नहीं देता। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को सर्वोच्च सम्मान दिया है। कांग्रेस पार्टी ने ही डॉ. अंबेडकर को संविधान सभा का चेयरमैन बनाया था, जो आज देश के लिए गौरव की बात है।

बेमौसम बारिश से किसानों की हालत खराब, तुरंत मुआवजे की मांग

भूपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश सरकार से मांग की कि बेमौसमी बारिश से बर्बाद हुई फसलों की तुरंत गिरदावरी करवाई जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई किसान खराब फसलों को लेकर उनसे मिले हैं। हुड्डा ने कहा कि प्रदेश सरकार को किसानों के प्रति जिम्मेदारी निभानी चाहिए। बेमौसमी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए तत्काल राहत पैकेज घोषित करना चाहिए।

प्रदेश में बढ़ते अपराध पर साधा निशाना

हुड्डा ने मौजूदा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में अपराध दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। मौजूदा सरकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल रही है। हरियाणा में बढ़ते अपराधों ने आम जनता को भयभीत कर दिया है।

किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला

किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए भूपेंद्र हुड्डा ने केंद्र सरकार के रवैये को अड़ियल बताया। उन्होंने कहा, “सरकार को अपनी हठधर्मिता छोड़कर किसानों से बातचीत करनी चाहिए। बातचीत के जरिए ही इन मुद्दों का समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने किसान नेता गुरनाम सिंह डल्लेवाल की बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की।

Haryana