Kartar Singh Bhadana

दुनिया में सब कुछ बिकता है, लेकिन एक वोट और सम्मान कभी नहीं बिकता : Kartar Singh Bhadana

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) दुनिया में सब कुछ बिकता है, लेकिन एक वोट और सम्मान कभी नहीं बिकता, यह शब्द पूर्व मंत्री Kartar Singh Bhadana ने सोमवार को वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व पार्षद शाम बरेजा के कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहे।

समालखा से बेटे के चुनाव लड़ने के बारे में उन्होंने कहा कि शायद उनका समालखा के लोगों का कोई कर्ज बकाया रह गया है जो उनका बेटा चुकाएगा। बाहरी कैंडिडेट होने पर भड़ाना ने कहा कि मेरा तो 28 साल से करहंस जीटी रोड़ पर  निवास है और मैं लोगों के सुख-दुख में हमेशा पहुंचता रहता हूं और लोग जो भी जिम्मेदारी मुझे सौंपते हैं उसे मैं बखूबी निभाता हूं।

WhatsApp Image 2024 08 05 at 5.11.50 PM

एक सवाल के जवाब में भडाना ने कहा राजनीति में आकर उनका मकसद धन कमाना नहीं है, बल्कि वह चाहते हैं हम लोगों के लिए ऐसा कुछ कर जाए ताकि लोगों के मन में हमेशा जिंदा रहे।

WhatsApp Image 2024 08 05 at 5.11.50 PM 1

समालखा हल्के की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि अगर मेरा बेटा यहां से चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचता है तो मैं अपने बेटे को एक ही बात कहूंगा, वह सबसे से पहले लोगों की सार्वजनिक समस्या का समाधान करे। लोगों की भलाई के लिए कार्य करे, ताकि लोगों के मन में घर बना सके। लोग हमें बाहरी ना कह कर अपना बेटा और भाई बना कर रखें और हमें प्यार दें।

अन्य खबरें