Meerut लिसाड़ी गेट पर लगा गजब का तमाशा खूब चर्चाओं में है। गंजे सिर पर बाल उगाने वाला जादुई लेप खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर जमा हो गई कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। 20 रुपये का टोकन और 300 रुपये की शीशी खरीदने के लिए लोग इस उम्मीद में लाइन लगाकर खड़े रहे कि उनके गंजे सिर पर फिर से बालों की फसल लहलहा उठेगी, लेकिन बाल तो आए नहीं सिर में खुली और जलन जरूर शुरू हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बालों की आस लिए लंबी कतारों में खड़े रहे लोग
लोग लंबी लाइनों में सिर झुकाए इस उम्मीद में खड़े थे कि उनके बाग में भी बहार आ जाएगी। जिनके बाल बचे भी थे, वे भी मुफ्त का मजमा देख सिर पर लेप लगवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। देखते ही देखते सड़क पर ऐसी भीड़ जमा हुई कि सड़क पर जाम लग गया।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मामले की जांच के निर्देश दिए गए। मामले की गंभीरता को देख पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अब मामले की तहकीकात में जुट गए हैं ताकि गंजेपन का इलाज करने वाले इन फर्जी दावेदारों का पता लगाया जा सके।
धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
शादाब नाम के शख्स ने प्रह्लादनगर थाने में शिकायत दी कि बिजनौर के रहने वाले सलमान और उसके साथियों के द्वारा लगाए गए लेप से उनके सिर में एलर्जी हो गई है। पुलिस ने समीर, इमरान खान और सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार शाम दिल्ली और बिजनौर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।