IMG 20241218 WA0026

Meerut में गजब तमाशा! ‘जादुई लेप’ से 20 रुपये में ‘बालों की खेती’ का दावा, गंजे सिरों का मेला लगा तो सड़कें हो गईं जाम, तीन गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश

Meerut लिसाड़ी गेट पर लगा गजब का तमाशा खूब चर्चाओं में है। गंजे सिर पर बाल उगाने वाला जादुई लेप खरीदने के लिए लोगों की भीड़ इस कदर जमा हो गई कि सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग गया। 20 रुपये का टोकन और 300 रुपये की शीशी खरीदने के लिए लोग इस उम्मीद में लाइन लगाकर खड़े रहे कि उनके गंजे सिर पर फिर से बालों की फसल लहलहा उठेगी, लेकिन बाल तो आए नहीं सिर में खुली और जलन जरूर शुरू हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

IMG 20241218 WA0025 1

बालों की आस लिए लंबी कतारों में खड़े रहे लोग

लोग लंबी लाइनों में सिर झुकाए इस उम्मीद में खड़े थे कि उनके बाग में भी बहार आ जाएगी। जिनके बाल बचे भी थे, वे भी मुफ्त का मजमा देख सिर पर लेप लगवाने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। देखते ही देखते सड़क पर ऐसी भीड़ जमा हुई कि सड़क पर जाम लग गया।

IMG 20241218 WA0024

वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची लेकिन वहां कोई नहीं मिला। मामले की जांच के निर्देश दिए गए। मामले की गंभीरता को देख पुलिस और स्वास्थ्य विभाग अब मामले की तहकीकात में जुट गए हैं ताकि गंजेपन का इलाज करने वाले इन फर्जी दावेदारों का पता लगाया जा सके।

धोखाधड़ी के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

शादाब नाम के शख्स ने प्रह्लादनगर थाने में शिकायत दी कि बिजनौर के रहने वाले सलमान और उसके साथियों के द्वारा लगाए गए लेप से उनके सिर में एलर्जी हो गई है। पुलिस ने समीर, इमरान खान और सलमान के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार शाम दिल्ली और बिजनौर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

अन्य खबरें