IMG 20241213 WA0020

Noida: प्रभारी मंत्री पहुंचे राजकीय चिकित्सालय, वार्डों से लेकर ओपीडी तक का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश News

NOIDA उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री और गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह ने आज सेक्टर-39 स्थित राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न वार्डों, विभागों और पोषण पुनर्वास केंद्र (NRC) का जायजा लिया। मंत्री ने अस्पताल में साफ-सफाई और सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और प्रशासन की तारीफ की।

अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सेवाओं, साफ-सफाई और रखरखाव का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों और अस्पताल स्टाफ से संवाद कर व्यवस्थाओं की गुणवत्ता के बारे में जानकारी प्राप्त की। मंत्री ने अस्पताल में 10-बेड वाले पोषण पुनर्वास केंद्र की स्थिति की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बच्चों के पोषण सुधार में मददगार साबित हो रही है।

IMG 20241213 WA0017

उच्च अधिकारियों की उपस्थिति

इस मौके पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील कुमार शर्मा, अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेनू अग्रवाल, एसीपी प्रवीन कुमार सिंह, और भाजपा के नोएडा महानगर महासचिव उमेश त्यागी सहित अन्य अधिकारी और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय प्रमाण पत्र के लिए निरीक्षण

अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र दिए जाने की प्रक्रिया जारी है। दिल्ली से आई विशेषज्ञ टीम दो दिनों तक अस्पताल का निरीक्षण करेगी। बता दें कि प्रदेश स्तर पर अस्पताल को यह प्रमाण पत्र पहले ही दिया जा चुका है। इसी सिलसिले में प्रभारी मंत्री ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

अन्य खबरें